झाँसी के टहरौली किला में बस स्टैंड से बजरिया बाजार जाने बाले मुख्य मार्ग मैं मस्जिद के पास लगे 250 किलोवॉट एवं 100 किलोवॉट के ट्रांसफॉर्मरों में दोपहर के समय अचानक आग लग गयी आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते इतना बिकराल रूप ले लिया कि पास बने दो मंजिल मकान की बराबर तक आग की लपटें उठने लगी।
आग लगने की खबर सुनते ही काफी लोग एकत्रित हो गए किसी ने आग की खबर बिजली विभाग को दी जब सप्लाई बंद की गई और बिजली विभाग के कर्मचारी एवं आग लगने की खबर सुनते ही पुलिस विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई गांव बाले अग्नि शमन गाड़ी का काफी इंतजार करते रहे लेकिन नही आयी।
पास में रखे मिक्चर मशीन के पहिये जल कर राख हो गए। कुछ गांव बालों की मदत से पानी डालकर डालकर आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की अन्य हानि देखने को नही मिली।