एक्सेल मैथ क्लासेज के द्वारा डायमंड टीम एबं गोल्डन टीम के बीच खेर इंटर कालेज बॉयज के मैदान में क्रिकेट मैच कराया गया ,जिसमे गोल्डन टीम द्वारा टॉस को जीतकर कप्तान नैतिक झा एबं उनकी टीम (उपकप्तान वंश यादव, उमंग यादव ,शेहान खान ,सौरभ कुशवाहा,नयन अग्रवाल,अरनव पटेल,निशांत पटेल,श्रेष्ठ गुप्ता, ध्रुव यादव, ओमकार पटेल द्वारा फील्डिंग लेने का निर्णय लिया गया ।
डायमंड टीम के कप्तान देवकांत शर्मा एवं उप कप्तान प्रिंस सिंह उनकी टीम ( आनन्द पटेल,नकुल गोस्वामी, अर्पित पटेल,ऋषिराज ,आर्जव जैन अंशुमान पटैरिया ,शलोक अरजरिया,श्रेयांश प्रजापति ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल्डन टीम को 91 रन बनाकर 92 रनों का लक्ष्य दिया। गोल्डन टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 1 विकेट से जीत दर्ज की।
एक्सेल मैथ क्लासेज के डायरेक्टर शिवेंद्र सर के द्वारा विनर एबं को-बिनर टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं शील्ड प्रदान करके बच्चो का मनोबल बढ़ाया। मैच के अंपायर रहे रजत गोस्वामी एबं रमाकांत झा जी का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर आशुतोष गोस्वामी जी ,विष्णु पाल सर (एस आर कृष्णा इस्टीट्यूट गुरसरांय) एवं अन्य दर्शको ने अपना कीमती समय निकाल कर बच्चो का उत्साहवर्धन किया।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच सौरभ कुशवाहा एबं बेस्ट बोलर अर्पित पटेल रहे। अंत मे एक्सेल मैथ क्लासेज के डायरेक्टर शिवेंद्र सर ने सभी का आभर व्यक्त किया।