एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेन्द्र तिवारी
झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुर्क लहचूरा में भूमिधरी जमीन पर कराये जा रहे श्मशान घाट निर्माण कार्य को लेकर उपजे विवाद पर उपजिलाधिकारी टहरौली के हस्तक्षेम के चलते गरीब किसान को दिलवाई गई उसकी जमीन।
किसान राघवेन्द्र शर्मा ने उपजिलाधिकारी टहरौली से न्याय की गुहार लगाते हुए ग्राम प्रधान पर दबंगाई से जबरजस्ती स्वयं की भूमिधरी गाटा संख्या 584 पर श्मशान घाट का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। उपजिलाधिकारी टहरौली इन्द्रकांत द्विवेदी के निर्देश पर थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर समस्या का समाधान करते हुए गरीब किसान को उसकी जमीन दिलवाई।
प्रभारी निरीक्षक अमिराम सिंह एवं लेखपाल नीरज आर्य,दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।