मऊरानीपुर आसान नहीं होंगा देवरी चौकी इंचार्ज को क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व अवैध कार्य रोकना।जानकारी के अनुसार अभी एक ऑडियो वायरल होने पर देवरी चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर होना पड़ा था।उनके स्थान पर हिमांशु श्रीवास्तव ने देवरी चौकी का प्रभार संभाल लिया हे।
बता दे कि देवरी चौकी कोतवाली कि सबसे कमाऊ चौकी मानी जाती हे मध्य प्रदेश से सटी यह पुलिस चौकी के अंर्तगत कई अवैध कार्य होते है बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का बनना बालू का अवैध खनन जोरो पर हे।जब भी नए चौकी प्रभारी इस चौकी का चार्ज संभालते है तब उनके एक ही घिसे पिटे पुराने वक्तव्य निकलते है जैसे सभी चौकी प्रभारी कहते आए कि क्षेत्र में बालू का अवैध खनन अवैध कार्य एवं अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जायेगे।इसके लिए वो क्षेत्र में घूमते नजर आते हे लेकिन जैसे ही क्षेत्र में सिस्टम नाम की चीज आने लगती तो फिर वही पुराने ढर्रे की कार्यशैली शुरू हो जाती।नए चौकी प्रभारी के आने पर क्षेत्र के जाने माने दलाल कहे जाने वाले सबसे पहले चौकी इंचार्ज की आव भगत में और अपना परिचय देने पहुंचते है अपने अपने पदों की संज्ञा बताकर अपना प्रभाव छोड़ते है।बस उनकी घी चुपड़ी बातो से कार्य शैली को अपना लिया जाता फिर क्या है अवैध कार्य करने वालो कच्ची शराब बेचने वालो और बालू के अवैध खनन को प्राइवेट लाइसेंस दे दिया जाता है।जो माह की एक प्राइवेट आय का साधन बन जाता और पीड़ितो को न्याय कैसा चाहिए उसका मापन चौकी के इर्द गिर्द घूमते दलाल तय करते हे।अब देखना यह हे कि नए चौकी प्रभारी इन सभी अवैध कार्यों रोक पाते एवं पीड़ितो को न्याय सीधा दिलाते या दलालो का ही दबदवा कायम रहता है।ये सब प्रभारी की कार्यशैली से पता चलेगा।