झांसी: श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी में संस्थान प्रबंधक की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस 2023 कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्टाफ द्वारा सांस्थानिक गरिमानुसार देव द्वारा देवपूजन व दीपप्रज्ज्वलन कर किया गया, जिसके बाद संस्थान में अध्यनरत छात्र छात्राओं द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर अपने अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए प्रबंधक जी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस जिसकी 2023 की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन है, हमे वैश्विक संगठनों द्वारा घोषित की गई इस थीम के उद्देश्य को समझना होगा जिसका सीधा सा अर्थ है अपने दैनिक परिवेश में प्लास्टिक एवं उससे बने अन्य उत्पादों का कम से कम या नगण्य उपयोग करना होगा,
जिस हेतु हमें अपने आप में सकारात्मक बदलाव लाना होगा जिसके बाद ही वह हमारे एवं हमारे वैश्विक जगत के लिए लाभकारी होगा, संबोधन उपरांत उनके द्वारा छात्र छात्राओं को पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं उसके संवर्धन हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सभी संस्थानिक प्राचार्य, स्टॉफ एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट झांसी