हरिश्चंद्र आर्य ने किया जन संपर्क, कहा सुखनई नदी का सौंदरीकरण का कार्य शुरू।

Jhansi

0
290

मऊरानीपुर भारतीय जनता पार्टी अपना दल एस से नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हरिश्चंद्र आर्य ने नगर के मोहल्ला अल्याई,पाठकपुरा में घर घर जाकर जनसंपर्क किया और 4 मई को चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मुहर लगाने की अपील की। इस दौरान हरिश्चंद्र आर्य ने कहा कि नगर के बीचों बीच बह रही सुखंनई नदी की साफ सफाई व नदी का सुंदरीकरण उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।सुखंनई नदी के सुंदरीकरण का कार्य उनके द्वारा पहले भी कराया गया।

नदी के दोनों तरफ करोड़ो की लागत से घाटों का निर्माण कराया,लाईटे लगवाई जिससे नदी की सुंदरता बडी है।लेकिन बजट के अभाब में नदी की साफ सफाई व अन्य कार्य नही हो पाये।इन पांच वर्षों में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी व विधायक जी के सहयोग से नदी की साफ सफाई व नदी के सुंदरीकरण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। इसके अलावा नगरवासियों के घूमने के लिये नदी के दोनों ओर पार्को का भी निर्माण कराया जायेगा।सुखनई नदी के सुंदरीकरण में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नही रखी जायेगी यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी।इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत,मनोज मिश्रा,महेंद्र पाठक,हरचरण चोकरया, अखिलेश सेठ,मुनम जी सुरोडिया,सोनू तिवारी,कुक्कू लोहिया,बंटू पुरवार,नवीन अग्रवाल,इलयास मंसूरी,अरबिंद यादव,गुलाब यादब,रामपाल प्रधान,राजू बजाज,सुभाष सोनी,उदय सोंलकी,हरीमोहन दुबे,संजू सुरोडिया,बासू बजाज,सुड्डू यादव,अटल बिहारी रावत,लल्ले अग्रवाल, शान्तनु दुवे,संजय अग्रवाल,राजू यादव,छोटू सिंघल,गोलू अग्रवाल, कल्लू अग्रवाल,नीरज अग्रवाल, देवेन्द्र पंडा,मनोज अग्रवाल, राजकुमार आर्य,दिलीप सरावगी,रामबहादुर सिंह,रमाशंकर पाठक,कैलाश राजपूत,अनिल नायक,लोकेन्द्र सिंह,नीरज सुरोठिया,नरेंद्र सुरोडिया,देशबंधु सुरोडिया, विश्वनाथ सुरोडिया,हल्के कोरी,प्रमेन्द्र गुप्ता,संजू सेन,अनिल सेन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY