नगर पंचायत परिसर में न्यायिक उपजिलाधिकारी टहरोली मृत्युंजय मिश्रा के द्वारा नवनिर्वाचित चेयरमैन राजेन्द्र कुशवाहा एवं 11 सदस्य अंगूरी, राजकुमार, ओमप्रकाश, आशा देवी, धनीराम, सन्तोष, क्रांति, राजकुमार, आदेश कुमार, चन्दा राजा राय को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
महिला सदस्यों द्वारा घुघट में शपथ ली गई। मुख्य अतिथि भजपा जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा एवं विशिष्ट अतिथि मऊरानीपुर क्षेत्र की विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ रही। विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ रश्मि आर्य पप्पू सेठ द्वारा नगर के मोहल्ला फ़तेहपुर में बड़ी माता मन्दिर जाने के लिए पथराई नदी पर रिपटा का निर्माण कार्य कराये जाने की घोषणा की गई।
संचालन शिक्षा मित्र अरविन्द समेले द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ,अधिशासी अधिकारी सरोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।