टोड़ीफतेहपुर : थाना दिवस में आये चार प्रार्थना पत्र,निस्तारण हेतु गठित टीमो को भेजा।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
369

झांसी के थाना समाधान दिवस थाना परिसर में तहसीलदार टहरौली घनश्याम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। थाना दिवस में राजस्व विभाग से तीन एवं पुलिस से सम्बंधित एक प्रार्थना पत्र आया,प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने हेतु राजस्व एवं पुलिस टीमो को गठित कर भेजा गया।

थाना दिवस में नारायणदास जरिया द्वारा मौजा इटवा में गौचर के लिए सुरक्षित जमीन पर लोगो द्वारा खेती बाड़ी कर अनैतिक रूप से कब्जा कर लिए जाने की शिकायत की गई।

ग्राम दुगारा निवासी रनमत पटेल सहित आये ग्रामवासियो द्वारा श्मशान घाट एवं कब्रिस्तान की ओर जाने बाले रास्ते को अधिकृत कर जोत लिये जाने की शिकायत की गई।

तहसीलदार द्वारा जांच कर कारवाई किये जाने का आश्वाशन दिया गया।

कार्यवाहक थानाध्यक्ष मुकेश गौतम द्वारा अधिशाषी अधिकारी से पण्डवाहा टोड़ीफतेहपुर मार्ग पर गहरे गड्ढे हो जाने से वाहन चालक आयेदिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे थे जिन्हें भरवाये जाने के बावत कहा गया जिसपर अधिशाषी अधिकारी द्वारा जेसीबी मशीन भेजकर सभी गड्डो को भरवाया कर मार्ग को सुगम किया गया।

थाना दिवस में कार्यवाहक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार गौतम, अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार प्रियदर्शी,राजस्व निरीक्षक अरविन्द सिंह,लेखपाल सुरेश पाठक,सुभाष चतुर्वेदी,अमित पटेल,पीयूष रिछारिया,नीरज आर्य,लालजी शरण,आलोक यादव एवं समस्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY