झांसी के नगर पंचायत टोड़ीफतेहपुर में नगर के मुहल्ला तलापुरा में स्थित सुप्रसिद्ध प्राचीन ठाकुर श्रीविहारी जू मन्दिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भव्य दधि मटकी प्रतियोगिता आयोजन की तैयारियां बड़े जोरो पर चल रही है।
मन्दिर के पुजारी व दधि मटकी कार्यक्रम के आयोजक वीरेन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि दधि मटकी प्रतियोगिता का आयोजन मंदिर परिसर में विगत कई वर्षों से किया जा रहा है जो इस वर्ष 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ होगा।
विजेता ग्वाला टीम को नगद 51 सो रुपये से पुरुस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्यतिथि सांसद प्रतिनिधि झांसी जयशंकर देवलिया,विशिष्ट अतिथि रामेश्वर प्रसाद पिपरेया रहेंगे।