आर्मी पब्लिक स्कूल में मनाई गई रानी झाँसी की वैवाहिक वर्षगांठ।

Jhansi

0
442

बबीना, आर्मी पब्लिक स्कूल में प्राचार्या डिम्पल शेखावत के निर्देश पर रानी झाँसी के वैवाहिक वर्षगांठ पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। बच्चों की कला प्रतिभा की सराहना करते हुए प्राचार्या डिम्पल शेखावत ने कहा इन प्रतियोगिताओं से न केवल बच्चों की कला को प्रोत्साहन मिलता है ।बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत के बारे में ज्ञान होता है।

रानी झाँसी के वैवाहिक पलों को उकेरने में खुशी कुमारी, सृजा कुमारी, पावनी जैन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टेंसी साबू, अभिषेक गुप्ता, अनुष्का, प्रणव के चित्रों को भी सराहा गया। कार्यक्रम का संचालन हरीमोहन पुरोहित ने किया।

LEAVE A REPLY