एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
टोड़ीफतेहपुर में उपजिलाधिकारी टहरौली की अध्यक्षता में थाना परिसर में आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुये कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखे जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।
उपजिलाधिकारी इन्द्रकांत द्विवेदी ने बैठक में बताया कि 24 को दीपावली, 26 अक्टूबर को गोवर्धन और 27 को भैयादूज पर्व है।
सभी पर्वो को बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाये एवं प्रतिष्ठानो पर मिलावटी मिठाईयो को खरीदते समय विशेष ध्यान दे। पुलिस को अवैध पटाखो की विक्री करने बालो के खिलाफ शख्त कारवाई किये जाने के निर्देश देते हुए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी पैनी नजर रखे जाने के बावत कहा गया।
पीस कमेटी बैठक में थाना प्रभारी अमिराम सिंह,ग्राम प्रधान सहित पुलिस स्टाप उपस्थित रहा