रिपोर्ट – रवि परिहार
झांसी के टोडीफतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव ढुरबई में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात आठ असलहाधारियों द्वारा दंपति को गन प्वाइंट पर लेकर की गई 60 लाख से अधिक की डकैती में करीब 40 घंटे बाद भी बदमाश बेसुराग हैं। शुक्रवार को गांव में पुलिस की गाड़ियां घूमते रहीं। पीड़ितों से बातचीत की गई।
मामले के खुलासे के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देश पर सीओ मऊरानीपुर की निगरानी में तीन टीमें गठित की गई। मुखबिरों का जाल बिछाया गया है। लेकिन, अब तक उनका पता नहीं चल सका। गांव ढुरबई निवासी श्रवण कुमार बाजपेई बेटा जानकी प्रसाद बाजपेई बुधवार की रात पत्नी शीला, बेटी प्रियंका व उसकी बेटी के साथ अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। तभी आधी रात के बाद बूंदाबांदी होने पर वह बाहर निकले। इसी बीच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और घर में दाखिल हुए थे।
उनके हाथ-पैर बांधकर तमंचे की बट से घायल कर दिया। पत्नी, बेटी, नातिन को गन प्वाइंट पर लेकर करीब ढाई घंटे तक लूटपाट की और लाखों रुपए के जेवरात व 4.50 लाख रुपए नगद लेकर फरार हो गए। हालांकि देर शाम पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। वहीं शुक्रवार को गांव में पुलिस गाड़ियां आती-जाती रहीं।
कई स्थानों पर पुलिस टीम ने छापे भी मारे। ग्रामीणों से भी बातचीत की गई है। पुलिस अफसरों की मानें तो एसओजी, टोडीफतेहपुर व मऊरानीपुर थाना पुलिस की टीमें गठित की हैं। पीड़ित से पूछताछ बाद जिस पर शक है, वहां भी जांच की जा रही है। तीनों टीमों की कमान पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर को सौंपी गई है।