गुरसराय: पत्रकार को दबंग व्यक्तियों ने घर में घुसकर दी भद्दी-भद्दी गालियां,जान से मारने की धमकी, पत्रकारों में आक्रोश।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
201

झांसी गुरसराय में पीड़ित पत्रकार ने पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा आलोक कुमार अग्रहरि को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के विरुद्ध के कार्यवाही की मांग की है। कचीर से अमर उजाला के पत्रकार सुगर सिंह पुत्र चंद्रभान सिंह हाल निवास गुरसराय ने कई पत्रकारों के साथ क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया की 29- 11 -2023 की रात्रि में कुछ दबंग व्यक्ति ट्रैक्टर चलाकर सरकारी सेक्टर को तोड़ रहे थे उक्त व्यक्ति सरकारी सेक्टर पर कब्जा करना चाहते हैं। पत्रकार ने उसका वीडियो बनाकर उपजिला अधिकारी गरौठा को भेज दिया था। जिससे बौखला कर सुबह 5:00 बजे जब वह घूमने गया था ।

गुरसराय के टीचर्स कॉलोनी निवासी दबंग कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव व मुन्ना पुत्रगण स्वर्गीय श्याम बिहारी व तीन अज्ञात व्यक्ति मेरे मकान के अंदर घुस गए। तथा मुझे तलाशते हुए कहा कि पत्रकार कहां है आज उसकी पत्रकारिता भुला देंगे पत्रकार के न मिलने पर उन लोगों ने मेरी पत्नी व छोटे-छोटे बच्चों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अभद्रता की तथा कहां की पत्रकार मिल जाता तो उसे जान से मार देते। तभी से पत्रकार भयभीत है।

पीड़ित पत्रकार ने क्षेत्राधिकारी गरौठा को प्रार्थना पत्र देकर दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। इस घटना से क्षेत्र के सभी पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

इस मौके पर रामपाल सिंह यदुवंशी, शशिकांत तिवारी, अनिल कुमार शर्मा, ,मिलन परिहार, सलीम मंसूरी, धर्मजीत सिंह यादव, विमल तिवारी, सुरेंद्र तिवारी राजकुमार तिवारी, कृष्ण कुमार पाठक, प्रियवर्धन चतुर्वेदी, संजय रिछारिया सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY