गरौठा : कृष्ण जन्माष्टमी पर रामलीला प्रांगण में होगा जबावी कीर्तनों का शानदार मुकाबला।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
384

झांसी के तहसील गरौठा अंतर्गत ग्राम कचीर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर समस्त ग्राम वासियों के सौजन्य से एवं भाव गिर सेवा समिति कचीर के तत्वाधान में बुंदेलखंड के प्रसिद्ध कीर्तनकार श्री दादा लालचंद दीक्षित जी खरेला महोबा उत्तर प्रदेश एवं अपनी बुंदेलखंड की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती बहन कमलेश्वरी कंचन छतरपुर का शानदार मुकाबला होने जा रहा है।

उद्घाटन हमारे मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक माननीय जवाहर सिंह जी राजपूत गरौठा समथर एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हमारे जिला पंचायत सदस्य श्री शत्रुघ्न सिंह जी परिहार जिला पंचायत सदस्य का ककरवई जी रहेंगे।

इस कार्यक्रम का संचालन श्री श्री 1008 श्री बजरंग बाबा रामलीला मंडल समिति के द्वारा किया जाएगा।

समिति द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कार्यक्रम की रूपरेखा बढ़ाएं निवेदक भावगिर सेवा समिति ग्राम कचीर झांसी

दिनांक 07-09-2023 दिन गुरुवार कार्यक्रम का समय रात्रि 8:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा।

LEAVE A REPLY