झांसी: राजगढ़ विलेज बालिका महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण समारोह।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
160

झांसी के राजगढ़ में विलेज बालिका महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूनम अनुराग शर्मा सांसद झांसी ललितपुर,विशिष्ट अतिथि रवि शर्मा,सदर विधायक झांसी, राजकांतेश वर्मा,ब्लाक प्रमुख चिरगांव ,अवधेश निरंजन,बुंदेलखंड अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी महासभा,आलोक शांडिल्य,उप प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज झाँसी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने की।

मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण प्रत्येक विद्यालय- महाविद्यालय में किया जा रहा है।उस से बच्चों को पढ़ाई में सहायता मिलती है क्योंकि आज का जमाना बड़ा हाईटेक हो गया है क्लास मैं शिक्षक के अलावा स्मार्टफोन दूसरा शिक्षक हो गया है।

कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी की इस योजना ने छात्र छात्राओं का पढ़ना आसान कर दिया है बहुत सारे ऐसे कोर्स है शिक्षक नहीं पढा पाता है इंटरनेट के माध्यम से फोन में सारी सुविधाएं मिल जाती है।

इस अवसर पर 186 छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस अवसर पर डॉ ब्रजकिशोर प्राचार्य विलेज बालिका महाविद्यालय,डॉ अनिल निरंजन ,गुलजारीलाल निरंजन, संजीव तिवारी,डॉ बीके निरंजन, आदर्श शर्मा लाला राजगढ़,राजेंद्र निरंजन,रामकुमार निरंजन,विनोद निरंजन,सत्येंद्र श्रीवास्तव ,कुं वीरेंद्र निरंजन,मलखान सिंह यादव,कमलेश निरंजन,सुधांशु निरंजन,मनोज राजपूत,विक्रम पटेल,राजेंद्र,मनीष निरंजन,हरिओम राजपूत,प्रदीप पटेल, शंकर लाल प्रजापति,बीपी सिंह बड़े बाबू,दिलीप यादव,अनूप अग्रवाल,पुष्पेंद्र गौतम,रामकुमार निरंजन,दिनेश कुशवाहा,आस्था निरंजन,सुरभि साहू,रोज मोहम्मद,रजनी यादव,किरण शर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विलेज बालिका महाविद्यालय के प्रबंधक रामगोपाल निरंजन व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY