सकरार पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी किया गिरफ्तार।

0
192

झांसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा अभियान के क्रम में थाना सकरार पुलिस द्वारा नावालिक से दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त मुबीन खान को गिरफ्तार किया गया ।

बताया गया है की थानाध्यक्ष सकरार सोमेश कुमार अपने उ0नि0 राजेन्द्र कुमार व मय हमराह पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था संदिग्ध व्यक्ति के दृष्टिगत व संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में ग्राम भिटौरा में हाईवे पर मौजूद थे। जिन्हे मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 134/21 धारा-363.366.376D भा0द0सं0 व 5/6 पोक्सो एक्ट व 3(2)(5) एससी&एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मुबीन खान पुत्र रहील खान निवासी ग्राम धनाई घुराट थाना सकरार, जनपद झाँसी जो तेजपुरा से पहले बनी पुलिया के पास खड़े होकर बस के इंतजार में खड़ा है। यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है, मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुये बताये गया स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त मुबीन खान पुत्र रहील खान निवासी ग्राम धनाई घुराट थाना सकरार, जनपद झाँसी उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने पर जिला कारागार झांसी में निरुद्ध किया गया है।

LEAVE A REPLY