बरुआसागर: जमीन के गड्ढो से निकाला अवैध शराब बनाने का कैमिकल, बड़ी मात्रा में किया बरामद।

0
143

बरुआसागर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के विरुद्ध जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की गई। आपको बता दे कि कार्यवाही मे अवैध शराब बनाने वाला कैमिकल बड़ी मात्रा मे बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार झांसी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा लगातार अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के क्रम में सोमवार को आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर बताए स्थान दविश दी है जहा भारी मात्रा में अवैध रूप से रखा गया शराब बनाने वाला कैमिकल बरामद करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

जानकारी अनुसार जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद गोयल,सीओ टहरौली विवेक सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह,राम आधार पाल,मधुसूदन शुक्ला,सहित थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदोल कबूतरा डेरा के पास मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान टीम को प्लास्टिक के बड़े 21ड्रम जिसमें लगभग 4000 लीटर अवैध शराब निर्माण करने वाला स्प्रिट कैमिकल का जखीरा बरामद किया गया। मौके पर से जमीन के गड्ढे और एक कच्छी झोपड़ी में उक्त अवैध कैमिकल को छुपा कर रखा गया था।मौके पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।इस मौके पर सहायक आबकारी आयुक्त प्रमोद मौर्य,के एस त्यागी सहित अन्य पुलिस बल और आबकारी स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट – आनंद मोदी

LEAVE A REPLY