सीहोर। सीहोर जिले के ग्राम छापरी कलाँ में अचानक आग लगने से राय सिंह मेवाड़ा एवं महेंद्र मेवाड़ा की दो मुर्रा भैंस एवं दो जर्सी गाय 4 मवेशी बुरी तरह जल गई, जिससे भैंस और गाय की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। ग्रामीणजनों ने मिलकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। इस बात की खबर जैसे ग्रामीण जनों ने किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा को दी, तत्काल समाजसेवी मेवाड़ा मौके पर पहुंचे और डॉक्टर व पशुपालन विभाग के एवं पटवारी व पीडि़त के पुत्र महेन्द्र मेवाड़ा ने पुलिस प्रशासन को सो नंबर पर सूचना दी गई, जिस पर मौके पर पंचनामा बनाया गया। किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त रायसिंह मेवाड़ा एवं बड़ा बेटा महेंद्र मेवाड़ा को आर.वी.सी. राजस्व 6-4 के अन्तर्गत राहत राशि दिलाने की मांग की है। जिन चार मवेशी जिनमें दो दुधारु मुर्रा भैंस जिनकी कीमत 75-75 हजार रूपये थी, जिससे रायसिंह पिता नारायण सिंह को 1.5 लाख रूपये की छति हुई एवं दो जरसी दुधारू गाय जिनकी कीमत 50-50 हजार रूपये थी, जिससे महेन्द्र मेवाड़ा पिता रायसिंह को 1 लाख रूपये की छति हुई। चारों मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई है। इन पीडि़त परिवार का पालन पौषण इन भेसों व गायों के दुध बेचकर ही चल रहा था। अचानक आग लगने से चारों मवेशियों की मौत हो चुकी है। मौके पर पटवारी एवं 100 नंबर की पुलिस एवं डॉक्टर पशुपालन सीहोर, ग्राम के चौकिदार रमेश मालवीय, ग्राम के पंच ग्राम छापरी कला की सरपंच श्रीमती तेजू बाई मालवीय के द्वारा पंचनामा पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीण किसानों में बनेसिंह मेवाड़ा, कमलसिंह, फतेसिंह, कमलेश, धर्मेन्द्र, दीपसिंह, महेन्द्र, धर्मेन्द्र, अनिल, सुनील, राजेन्द्र सिंह सहित गांव की दर्जनों महिलाऐं भी मौके पर उपस्थित रहे।