टोड़ीफतेहपुर। भाई-बहन के अटूट विश्वास व प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर क्षेत्र के बाजारों में बड़ी रौनक रही। बहिनो द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधने के लिए विभिन्न प्रकार की डिजाइनों बाली राखियां खरीदी गई।
हिन्दू धर्म में रक्षाबंधन के पर्व का बड़ा महत्व है जो अटूट प्रेम व पवित्रता की महत्वता को दर्शाता है।दुकानदारो द्वारा सड़क किनारे अस्थाई रूप से सजाई गई रखी एवं मिठाई की दुकानों से बाजार बड़ा गुलजार रहा।
महंगाई के इस दौर में भी परंपरा वाले रक्षाबंधन पर्व में बाजारो में जोरदार उत्साह देखने को मिला। छोटे बच्चे द्वारा सजाई गई राखी की दुकान बड़ी आकर्षित रही।
राखी के अलावा बिभिन्न प्रकार की मिठाईयो से सजी मिठाइयों की दुकानो पर भारी भीड़ रही।