सदर कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर असम पुलिस की छापेमार करवाई।

0
104

टीकमगढ़ : कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के ताल दरवाजा स्थित मकान पर बुधवार सुबह असम पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक टीम ने उनके बंगले पर पूछताछ की। इस दौरान कांग्रेस विधायक के यादवेंद्र सिंह बुंदेला मौजूद रहे। पूछताछ के बाद टीम रवाना हो गई है, लेकिन टीम के सदस्यों ने यह नहीं बताया कि आखिर क्या कार्रवाई की गई है। इस मामले में कांग्रेस विधायक की ओर से भी अब तक कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। वे फिलहाल अपने बंगले पर ही है, लेकिन वह मीडिया को कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं। विधायक के घर छापेमार कार्रवाई की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी उनके के बंगले पर इकट्ठा हो गए। विधायक के बंगले से बाहर निकले अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी ने बताया कि पुराने मामले को लेकर असम पुलिस पूछताछ करने आई थी। उन्होंने भी यह नहीं बताया कि आखिर टीम में शामिल अधिकारियों ने किस बात को लेकर जांच की।
हालांकि सूत्रों की माने तो कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बेटे शाश्वत सिंह पर 63 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। उनके खिलाफ आटोनामस काउंसिल घोटाले का एक मामला असम में चल रहा है। जिसमें शाश्वत सिंह सहित पांच आरोपी बनाए गए हैं। इस मामले में विधानसभा चुनाव से पहले असम पुलिस ने यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर छापेमार कार्रवाई की थी। जानकारी यह भी है कि शाश्वत सिंह बुंदेला के खिलाफ दिल्ली की सबरवाल ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यह शिकायत 2022 में दर्ज कराई गई थी। फिलहाल अभी इस मामले में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
रिपोर्ट – टीकमगढ़ से अकरम खान की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY