जिले में एक रेप का मामला सामने आया है। ऑनलाइन गेम खेलते खेलते एक युवती की हरियाणा के एक लड़के से दोस्ती हो गई और आरोपी युवती से मिलने ग्वालियर आया। उसे होटल में ले जाकर उसका रेप कर दिया एवं आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो भी बना लिया है। वही वीडियो दिखाकर वह उसे हरियाणा ले गया। अब युवती ने ग्वालियर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल,एक युवती की ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते एक हरियाणवी लड़के से दोस्ती हो गई।
युवती ने बताया कि वह करीब एक साल से हरियाणा के गुलशन कुमार नामक युवक के साथ ऑनलाइन गेम खेलती थी। गेम खेलने के दौरान उन दोनों की दोस्ती हो गई। जिसके बाद गुलशन उससे मिलने ग्वालियर आया। वह उसे एक होटल में ले गया। वहां बाथरूम में ले जाकर उसका रेप कर दिया। उसने बाथरूम में युवती का अश्वलील वीडियो भी बना लिया। बाद में उसने वह वीडियो दिखाकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। वह युवती को ब्लैकमेल करके अपने साथ हरियाणा ले गया। जहां बंधक बनाकर रोज रेप करता था। युवती ने कहा कि जैसे तैसे वह मौका देखकर वहां से भाग गई। ग्वालियर पहुंचने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्वालियर पुलिस की एक टीम हरियाणा के लिए रवाना हो गई है।