गुरसरांय : शौच गई महिला की,नाले में गिरने से हुई मौत।

0
171

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – सोम मिश्रा

शौच गई महिला की नाले में बहने से हुई मौत की खबर सुनकर परिवार जनों और आसपास मचा कोहराम विस्तृत जानकारी के मुताबिक कस्बा गुरसरांय के हरिजन बस्ती मऊ रोड पर रहने वाली 48 वर्षीय महिला मैदा देवी पत्नी स्वर्गीय परशुराम 21 सितंबर बुधवार को सुबह 7:00 बजे लगभग पास में ही एक नाले के समीप शौच के लिए गई थी और ना लौटने पर परिवारजन इनको खोज रहे थे आज 22 सितंबर गुरुवार को 4:30 बजे लगभग शाम को उसकी लाश गुरसरांय मऊ रोड पूरब की ओर गज्जू होटल के पीछे नाले में पड़ी मिली ज्यो ही परिवार के लोगों और मोहल्ला के लोगों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया इसकी जानकारी मृतक के पुत्र दिनेश अहिरवार ने थाना गुरसरांय में दी तो पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर पंचनामा भर विधिक कार्रवाई चालू कर दी।

बताते चलें मृतका मैदा देवी के पति पहले ही खत्म हो चुके हैं और मृतका के दो लड़के हैं और मृतका सहित उसके लड़के मजदूरी करके किसी तरह जीवका उपार्जन करते थे इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।गुरसराय से सोम मिश्रा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY