बबीना के लाल को मिला मिस्टर इनोवेटर का खिताब, बना डाली फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल।

0
420

बबीना : यूनाइटेड ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन प्रयागराज से बीटेक इलेक्ट्रिकल्स के छात्र बबीना निवासी कुंवर ऋतुराज साहू पुत्र श्री बसंत साहू (अध्यापक )ने कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी में अपना प्रोजेक्ट “फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल” प्रस्तुत की जिसमें उन्हें मिस्टर इनोवेटर का खिताब मिला है। यह साइकिल उन्होंने एक पुरानी साइकिल को फोल्डिंग इलेक्ट्रिक साइकिल में परिवर्तित कर बनाई है। इस कार्य में उनकी सहायता प्रयागराज निवासी आयुष तिवारी ने की है, इस साइकिल की यह विशेषता है कि एक बार चार्ज करने पर यह 70 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है तथा इसकी स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक ले जायी जा सकती है इस साइकिल में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया गया है ,जिससे इसे चोरी होने से बचाया जा सकता है इस साइकिल में एक फोन चार्जिंग पिन भी है जिससे आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं।
उपरोक्त सभी विशेषताओं के साथ इस साइकिल को फोल्ड करके बड़ी आसानी से कहीं भी अपने साथ गाड़ी में ले जा सकते हैं। ऋतुराज साहू का कहना है कि उन्होंने आयुष के साथ मिलकर खुद का स्टार्टअप डालने का संकल्प किया है ,जिसे उन्होंने एमएसएमई में जो कि सूक्ष्म ,लघु और मध्यम मंत्रालय मैं “भारत ई प्लस” के नाम से रजिस्टर्ड भी कर लिया है, उन्होंने बताया कि जल्द ही इस साइकिल को बाजार में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY