झांसी: टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में आचार संहिता के लगते ही पुलिस ने कसी कमर, गली चौराहों पर लगी होर्डिंग हटवाई,,

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
164

आचार संहिता के लगते ही पुलिस ने शख्त तेवर दिखाते हुये टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव से सम्बंधित लगी होर्डिंगो एवं अन्यत्र चुनाव सामग्रियों को नगर पंचायत कर्मियों की मदद से हटवाया गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा नगर एवं क्षेत्रवासियों को आचार संहिता का पालन करने की नसीहत देते हुये बताया गया कि शस्त्रधारक अपने शास्त्रों को जमा कर दे जिससे आचार संहिता का पालन न करने पर होने बाली संवैधानिक कारवाई से बचा जा सके।

थानाध्यक्ष परमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने बालो के खिलाफ सख्त कारवाई की जायगी।अराजकता का माहौल उत्पन्न करने बालो पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है।

मतदाता अपने मत का प्रयोग निडर निर्भीक होकर करे कोई अगर नाजायज दबाब बनाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे, आपका मत स्वतंत्र है।

LEAVE A REPLY