एडिट By अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
टोड़ीफतेहपुर में नगर के मुहल्ला बड़ागंज में कुछेक घण्टो की मूसलाधार वारिस ने बरपाया अपना कहर 12 घण्टे से हो रही निरतंर मूसलाधार वारिस से कुछ कच्चे खपरैल मकान ढहे तो कुछेक धसे और कुछेक लोगो की बाउन्ड्री बाल धराशायी हुई।
मुहल्ला बड़ागंज के वार्ड 6 में अनीस मुहम्मद पुत्र रमजानी का आवासीय खपरैल मकान मूसलाधार वारिस के चलते गिर गया मकान के अंदर बंधी गाय एवं मोटरसाइकिल मकान के मलबे में दब गई लोगो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद मकान के मलबे में दबी गाय को सकुशल बाहर निकाला गया।मकान के मलबे में दब जाने से गाय चोटिल हो गई वही मलवे में दबी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।
राजेश पांचाल पुत्र मोहन लाल का कच्चा खपरैल मकान भी वारिस के पानी से धस गया जिसमें जानवरो के लिए रखा भूसा खराब हो गया।अजीम मुहम्मद की बाउन्ड्री बाल कालीचरण पांचाल पुत्र परमानन्द एवं मुमताज पुत्र अल्लादीन का खपरैल कच्चा मकान मूसलाधार बारिश में धराशाई हो गया।गनीमत रही कि किसी प्रकार की जन एवं पशु हानी नही हुई।पीड़तों ने मूसलाधार बारिश में ढहे मकानों का निरीक्षण कर राहत राशि दिलाये जाने की जिला प्रशासन से मांग की है।