झांसी
- झांसी के मऊरानीपुर में खनन माफियाओं और बालू ठेकेदारों के बीच जमकर झड़प हो गई। जिसके चलते बालू माफियाओं ने ठेकेदार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। जिसकी शिकायत पीड़ित बालू ठेकेदार द्वारा मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से करते हुए कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की ।
मामला झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सितोरा बालू घाट का है । जहां पर बालू माफिया बेखौफ तरीके से बालू का अवैध खनन एवं परिवहन कर रहे थे। तथा बालू के ठेकेदार को जब इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा और उसने विरोध किया तो बालू माफियाओं द्वारा ठेकेदार के साथ जमकर गाली-गलौज कर दी। इतना ही नहीं बालू माफियाओं द्वारा ठेकेदार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।
जिसकी शिकायत पीड़ित ठेकेदार द्वारा मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस से की गई। जिसके चलते पुलिस ने सोनू ,पंचू ,छोटू, के विरुद्ध तहरीर के आधार पर 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
वहीं बालू के ठेकेदार वीरेंद्र राय द्वारा बताया गया कि वह सरकार द्वारा आवंटित किए गए बालू के घाटों का ठेकेदार है। और बालू माफियाओं द्वारा बार-बार मना करने पर भी असलहो की दम पर बेखौफ तरीके से बालू का उत्खनन कर रहे हैं। और तहसील प्रशासन को जानकारी देने के बाद भी तहसील प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ बैठा है।
वही सूत्र बताते हैं कि झांसी के मऊ रानीपुर तहसील क्षेत्र के नवादा , खकोरा, पचौरा, धवाकर, रोरा, मेलवारा, आदि घाटों से बालू माफिया बिना किसी डर के बेखौफ तरीके से बालू का अवैध खनन कर रहे हैं। ऐसा नहीं है इसकी खबर तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन को ना हो। यह सब खेल तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से खेला जा रहा है। और बालू माफियाओं द्वारा राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है।