एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
संवाददाता – दुष्यंत उपाध्याय
धिमिश्री। विद्युत उपखंड कार्यालय धिमिश्री पर तैनात एसडीओ पर ग्रामीणों द्वारा कई गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ी तादात में क्षेत्रीय लोग धरने पर बैठ गए और विद्युत विभाग के आला अधिकारियों से तानाशाह एसडीओ को हटाने की मांग करने लगे। धरना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
बुधवार सुबह दस बजे से विद्युत उपखंड कार्यालय धिमिश्री पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। एक-एक करके सैकड़ों ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंच गए और विधुत उपखंड कार्यालय धिमिश्री पर तैनात एसडीओ पी. के चिन्हा को हटाने की मांग करने लगे। ग्रामीण रामनिवास रघुवंशी ने बताया कि धिमिश्री फीडर पर तैनात एसडीओ पी. के सिन्हा भ्रष्ट और तानाशाह है। विद्युत चेकिंग के नाम पर जबरन घरों में घुसना, तोड़फोड़ करना और अवैध वसूली करने वाले अधिकारी को हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा एक बार विधुत विभाग की टीम को बंधक भी बनाया गया था बंधक टीम को मुक्त कराने के लिए फतेहाबाद से विद्युत विभाग से एक्सईएन और पूर्व विधायक डॉ राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे थे तथा भ्रष्ट एसडीओ को हटाने का आश्वासन दिया था बावजूद इसके एसडीओ का तबादला नहीं किया गया जिसे लेकर दो दिन पूर्व एक्शियन फतेहाबाद प्रभाकर सिंह को ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन दिया गया था और ज्ञापन में मांग की गई थी कि अगर एसडीओ पी. के सिन्हा को नहीं हटाया गया तो बुधवार को विधुत उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह 10 बजे से धिमिश्री फीडर पर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। जब शाम तक विद्युत विभाग से कोई उच्च अधिकारी नहीं पहुंचा तो फतेहाबाद रोड स्थित धिमिश्री कस्बा के चौराहे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना स्थल पर जब तक कोई विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी पहुंचकर भ्रष्ट एसडीओ को हटाने का आदेश नहीं करेगा तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
तो वहीं तैनात
एसडीओ पी. के सिन्हा ने बताया-
बड़े स्तर पर विद्युत चोरी की जा रही है कई लोगों पर एक लाख से अधिक रुपए बिल बकाया है बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने के लिए जब विद्युत विभाग की टीम जाती है तो ग्रामीण टीम के साथ अभद्रता मारपीट करते हैं और अनर्गल आरोप लगाते हैं। यही मेरे साथ किया जा रहा है धरना प्रदर्शन ग्रामीणों द्वारा दिया जा रहा है जिसमें कई ग्रामीणों के कनेक्शन नहीं है और जिनके कनेक्शन हैं वे लोग विद्युत पोल से बाईपास कर लाइट का यूज कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जब विद्युत विभाग की टीम कार्रवाई करती है तो यह लोग टीम पर अभद्रता, छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार का आरोप लगा देते हैं।
धिमिश्री में चल रहे धरना प्रदर्शन में विद्युत विभाग से पहुंचे वितरण अभियंता विनोद सिंह ने 7 दिन में एसडीओ को हटाने का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने धरना का समापन कर दिया। वितरण अभियंता विनोद सिंह ने बताया कि एसडीओ धिमिश्री पर ग्रामीणों द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिनकी विभागीय जांच की जा रही है। तथा बुधवार को ग्रामीणों द्वारा एसडीओ को हटाने को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंच कर ग्रामीणों को 7 दिन का आश्वासन दिया गया है जिसके बाद विभागीय रिपोर्ट आने पर एसडीओ का स्थानांतरण कर दिया जाएगा।
धरने पर बैठे प्रमुख रूप से रामनिवास रघुवंशी उर्फ राणा बाबू, समाजसेवी शीशपाल सिंह, राजू बॉर्बी, सचिन पायलट सिंपी चक, भोलू, पूर्व प्रधान हरिओम टीटू प्रधान, रिंकू शर्मा भगवान सिंह, सतीश, काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहेे।