टोड़ीफतेहपुर : किसी नई परम्परा की शुरुआत न करें- प्रभारी निरीक्षक

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
465

झांसी के थाना टोड़ीफतेहपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को लेकर थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

पीस कमेटी बैठक में एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुये आपसी भाईचारे के साथ सद्भावपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाये जाने की अपील की गई एवं किसी नई परम्परा की शुरुआत न किये जाने के बावत बताया गया।

सभी धार्मिक स्थलों की ओर जाने बाले रस्तों एवं धार्मिक परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु नगर पंचायत को अवगत कराया गया।

पीस कमेटी बैठक में प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह,उपनिरीक्षक गुलाम फरीद एवं हिन्दू मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरुओ सहित सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY