एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी
शासन द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली से सवारी ढोने वालों के खिलाफ कारवाई किये जाने के लिए निर्देशित किया गया था पर इसका असर दिखता हुआ नजर नहीं आ रहा है।
टेक्टर ट्राली में सवारियों भरकर बेख़ौफ़ फर्राटे भरते हुए नजर आ रहे है जिनसे आयेदिन हादसे हो रहे है। पुलिस प्रशासन बेखबर है। शासन का आदेश बेअसर प्रतीत होता हुआ नजर आ रहा है।
बन्नी बाई पत्नी सुम्मेर निवासी टोड़ी फतेहपुर मुहल्ला नजरगंज ने बताया कि टोड़ीफतेहपुर से ट्रैक्टर ट्राली में सवारियों को भरकर मजदूरी के लिए ग्राम बगरोनी ले जाते समय ग्राम दुगारा के पास ट्राली का ढाला(फाटक) खुल जाने से ट्राली में बैठे मजदूर सड़क पर गिर गए जिसमे सभी महिलाये थी साथ मे बैठे मजदूरों द्वारा ट्रेक्टर चालक से कह कर ट्रेक्टर को रुकवाया।
सड़क पर गिरने से महिला मजदूरो को गम्भीर चोटे आई और मुझे भी एक हाथ में सिर में एवं कमर और पैर में गम्भीर चोटे आई है।ट्रैक्टर मालिक द्वारा घायलो का ईलाज कराया जाना तक मुनासिब नही समझा घायलो द्वारा स्वयं ईलाज करवाया गया।
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ।ट्रेक्टर ट्रालियों में सवारियों को बेहिसाब बैठालकर ले जाने का क्रम बदस्तूर जारी है और क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।