निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में. स्तुति ने 12वीं कक्षा में गणित समूह में पाया प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त किया माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश, भोपाल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की आज घोषणा की गई।
जिसमें निवाड़ी जिले के शासकीय कन्या उ.मा.वि. पृथ्वीपुर की 12वीं कक्षा की छात्रा कु. स्तुति बिरथरे ने गणित समूह में प्रदेश में छटवां स्थान प्राप्त किया।
स्तुति ने 482 अंकों के साथ प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना स्थान पक्का किया है। स्तुति की सफलता के लिये कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सहित गुरूजनों तथा स्तुति के परिवार वालों ने शुभकामनायें दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।