नगर के मोहल्ला बड़ागंज में कुशवाहा समाज की बैठक में मऊरानीपुर निवासी कन्हैयालाल उर्फ कल्लू कुशवाहा एवं अन्य दो लोगो के खिलाफ कुछ समय पूर्व राजनीतिक षणयंत्र के तहत कूटरचित रचना रचकर लिखाये गये फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने की घोर निंदा करते हुये मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग की गई है।
बैठक में आये लोगो द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि छवि को धूमिल करने के चलते झूठा फसाया जा रहा है जबकि कुशवाहा समाज के लोग शान्तिप्रिय जनहितकारी है। आगे वक्ताओं द्वारा कहा गया कि “सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नही”।
कामता प्रसाद टुड़या,भागचन्द्र कुशवाहा,प्रेमी कुशवाहा,हरिश्चंद्र कुशवाहा,ओमप्रकाश,अनन्दी,राकेश, जमुना,कालीचरण,लालनजु एवं नरेन्द्र कुशवाहा एडवोकेट आदि कुशवाहा समाज के लोगो द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए प्रार्थना पत्र में निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की गई।