झांसी के टोड़ीफतेहपुर नगर के मोहल्ला नजरगंज में सावन के पावन पर्व पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्यतिथि भाजपा युवा मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा,विशिष्ट अतिथि सभासद आदेश प्रताप सिंह लोधी रहे। कब्बड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया।
कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला ग्वाली धमना और टोड़ी फतेहपुर टीम के मध्य हुआ। ग्वाली धमना टीम द्वारा चले रोचक मुकाबले में विजयश्री प्राप्त कर विजेता रही। उपविजेता टोड़ीफतेहपुर के मुहल्ला नजरगंज लुधियाना टीम रही।
कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजक गोविन्द सिंह लोधी द्वारा विजेता टीम कप्तान सोनू को 2100/ एवं उपविजेता टीम कप्तान मंगल सिंह लोधी को 1100/ रु देकर सम्मानित किया गया।रेफरी जयप्रकाश,गोविन्द,गुलाम खा निवासी टोड़ीफतेहपुर रहे।
मुख्यतिथि सौरभ शर्मा द्वारा बताया गया कि खेल हमारे व्यक्तित्व विकाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और खेलो से केवल हमारा शारीरिक विकाश ही नही बल्कि बौद्विक,सामाजिक और सांस्कृतिक विकाश भी होता है।