झांसी से स्थानांतरित होकर आए नवागंतुक क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार अग्रहरि ने गरौठा सर्किल का चार्ज संभाल लिया है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के समक्ष कहा कि गरौठा सर्किल के सभी थाना क्षेत्र में अवैध खनन, जुआ,सट्टा ,शराब आदि सभी प्रकार के अवैध कार्यों पर रोक लगाई जाएगी। किसी भी प्रकार का कोई अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा।
दूसरे जिले से लगी हुई सीमा पर पुलिस गस्त बढ़ाई जाएगी। तथा ग्रामों में सुरक्षा की दृष्टि से ग्राम प्रधानों से मिलकर ग्राम सुरक्षा समितियां बनाकर रात्रि में गस्त कराया जाएगा। जिससे ग्रामों में चोरियों पर अंकुश लगेगा तथा किसी भी प्रकार के गलत कार्य नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि फरियादियों की फरियाद सुना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। फरियादी सीधे आकर मुझसे मिले। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। पूरी निष्पक्षता के साथ सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किया जाएगा। पूर्व में वह टहरौली में क्षेत्राधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं । इस मौके पर कस्बा एवं क्षेत्र से कई पत्रकार मौजूद रहे।