श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आयोजित हुआ एक दिवसीय वर्कशॉप।

0
159

झांसी: झांसी के ग्राम आरी में स्थित श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस झांसी एवं एन. आई. पी. ए. एम. तथा इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी इंडिया के संयुक्त प्रयास से एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (भारत सरकार) के असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ़ पेटेंस एंड डिजाइन श्री आलोक मिश्रा रहे, कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येंद्र सिंह एवं प्राचार्य फार्मेसी संकाय डॉ सीमांत शर्मा रहे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण रूप से डिजिटल मोड पर वेबेक्स मीटिंग प्लेटफार्म पर किया गया, सर्वप्रथम अवनिका सिंह के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा एवं कार्यक्रम के उद्देश्य का वर्णन किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं स्टाफ को इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स अवेयरनेस विषय पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री आलोक मिश्रा जी ने कहा कि वर्तमान समय में पेटेंट को नवाचार से जोड़ना अत्यावश्यक है क्योंकि प्रत्येक क्षेत्र में नवाचार एवं उन्नत खोज अत्यावश्यक है, साथ ही उन्होंने पेटेंट जागरूकता नियम एवं उससे संबंधित समस्त प्रोग्राम का वर्णन ऑनलाइन स्लाइड के माध्यम से किया, जिसके बाद में श्री मिश्रा जी ने छात्र छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर दिया एवं आगामी भविष्य में भी मार्गदर्शन देने हेतु समस्त को आश्वस्त किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के समन्वयक के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर श्री वरुण चड्डा ने भी छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में फार्मेसी प्राचार्य डॉ सीमांत शर्मा जी ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करने की श्रंखला के क्रम में कहा कि आपके मार्गदर्शन एवं आपके सानिध्य के हमारे यहां के छात्र छात्राओं ने पेटेंट सम्बन्धित उत्क्रमणीय ज्ञान प्राप्त किया, आगे भी भविष्य में आपसे निवेदन रहेगा कि छात्र छात्राओं को आपका मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे, उक्त वर्कशॉप में फार्मेसी संकाय, शिक्षा संकाय एवं तकनीकी संकाय के समस्त छात्र छात्रा एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – रवि परिहार

LEAVE A REPLY