दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार,दी जा रही जान से मारने की धमकी।

Jhansi

0
151

*झांसी*

*दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार* *दी जा रही है जान से मारने की धमकी*

झांसी के मऊरानीपुर में एक विधवा महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी देकर देवर ने उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। और शिकायत करने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाबजूद जब पीड़िता ने घटना परिजनों को बताई तो पीड़िता के बड़े बेटे को अपने कब्जे में रखकर मारने की धमकी। पीड़िता ने घटना की सूचना मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस को भी दी। लेकिन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने से परेशान पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की।

जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पति का देहांत 1 वर्ष पूर्व हो चुका था। तथा उसके पति के बाद उसका देवर उस पर गलत निगाह रखने लगा। जब पीड़िता द्वारा इसका विरोध किया तो उसके देवर द्वारा उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाते हुए उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद उसके साथ हर रोज अप्राकृतिक संबंध बनाते हुए तमाम तरह की प्रताड़ना दी। जब पीड़िता ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी तो परिजनों के साथ उसके बेटे और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने बताया है कि जब घटना की सूचना उसने अपने ससुराली जनों से दी तो उल्टा उसे ही जान से मारने की धमकी दी गई। वहीं पीड़िता ने बताया कि उसके बड़े बेटे को उक्त लोग अपने कब्जे में किए हुए हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने बताया की मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की। इसके अलावा दबंग ससुरालीजन घर आकर जान से मारने की धमकी और शिकायत बापिस लेने का दबाव बना रहे है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे को बचाने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY