एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997
रिपोर्ट – रवि परिहार
कहते है की जब किसी देश का राजा भोग विलास में लीन हो जाता है तो उस देश की प्रजा को दुश्मन देश से हमेशा खतरा बना रहता है। कुछ यही हो रहा है झांसी के मऊरानीपुर में जहां पुलिस कमाई में व्यस्त है।
चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में मस्त है। जिसकी वजह से नगर व क्षेत्र के लोग त्राहि त्राहि करते हुए नजर आ रहे है। और अगर कोई पुलिस की लचर कार्य प्रणाली की शिकायत करता है तो उसे देख लेने की धमकी दे दी जाती है। जिसके बाद पीड़ित चुप हो जाता है। और यहां जबरन मारे रोऊन न दें। वाली कहावत सिद्ध होती है। लेकिन पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर पा रही है।
आपको बता दे की मऊरानीपुर कोतवाली में दर्ज हुए मामले में बताया गया है कि मऊरानीपुर के मोहल्ला पुरानी बेलाई निवासी पुष्पेंद्र कुशवाहा पुत्र मनीराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया की विगत 27 फरवरी को वह मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया था। जहां से अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 93 बी एच 5331 hf deluxe चोरी कर ली गई। जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद भी कही कोई पता नहीं चला।
जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर हमेशा की तरह अज्ञात चोर के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।। वही अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार चोरी के मामले तो दर्ज किए जा रहे है। लेकिन चोरी को पकड़ना मुमकिन ही नही नामुमकिन साबित हो रहा है।
जिसकी वजह से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में दिन व दिन इजाफा हो रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में चोरों से लोगो में दहशत का माहौल बना हुआ है।