टोड़ीफतेहपुर : पण्डवाहा में धार्मिक स्थल के आसपास मुर्गा मीट की खुली दुकानों को हटवाये जाने की मांग

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
523

झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डवाहा में अवैध रूप से संचालित मुर्गा मीट की दुकानो को धार्मिक स्थल के पास से हटवाये जाने के बावत ग्रामवासियो द्वारा पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुये बताया गया था कि मऊरानीपुर गुरसरांय मार्ग पर ग्राम पण्डवाहा में सड़क किनारे बने कारस देव मंदिर के आसपास बेख़ौफ़ खुलेआम मुर्गा मीट की दुकानें संचालित है जिससे मंदिर आनेजाने बाले भक्तो को बड़ी असुविधा होती है।

ग्रामवासियो द्वारा मुर्गा मीट के दुकानदारों से कहने के बाद भी दुकानो को नही हटाया जा रहा है। इसी सड़क मार्ग से माता मंदिर पर पूजा अर्चना के लिए महिला पुरुष सुबह शाम जाते है जिन्हें कटे हुये पड़े मुर्गो के पंखों एवं मांस के अवशेषों पर से गुजर कर जाना पड़ता है जानबूझकर दुकानदारों द्वारा हिंदुओ की भावनाओ के साथ खिड़वाड किया जा रहा है जिसको लेकर ग्रामवासियो में भारी रोष व्याप्त है।

ग्राम पण्डवाहा निवासी मातादीन अहिरबार द्वारा बताया कि समास्त ग्रामवासियो द्वारा 14अगस्त को उपजिलाधिकारी टहरौली से मन्दिर के आसपास खुली मुर्गो की दुकानों को हटवाये जाने की मांग की गई थी जिसपर उपजिलाधिकारी द्वारा पुलिस को जाँच कर कारवाई किये जाने के निर्देश दिए गये थे पर आजतक मुर्गो के दुकानदारों के खिलाफ कोई कारवाई नही गई है।

मुख्यमंत्री के शख्त निर्देश है कि धार्मिक स्थलों के आसपास मीट मदरा की दुकानें संचालित न की जाये। पर दुकानदारों की दबंगाई की कुछ कदमो की दूरी पर अस्थाई पुलिस चौकी खुली हुई है,बगल में सर्व यूपी ग्रामीण बैंक है कुछ दूरी पर सरकारी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय खुले हुए है।

पुलिस की लचर प्रणली के चलते मुर्गा मीट के दुकानदारों के हौसले बड़े बुलन्द है जो बेख़ौफ़ होकर खुलेआम मुर्गो की दुकानो को चला रहे। ग्रामवासियो द्वारा मुर्गो के दुकानदारों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि जानबूझकर मुर्गो के कटे हुए मांस के अवशेषों एवं पंखो को सड़क पर डाला जा रहा है।

ग्राम प्रधान तारा देवी, मातादीन अहिरबार, धर्मेन्द्र पाल, बद्री पटेल ,रामनरेश, रमाकान्त, अरविन्द कुमार,जितेन्द्र, रामकिशुन, धर्मेन्द्र,कालीचरण एवं बीडीसी कमलेश द्वारा पुलिस से मन्दिर के आसपास खुली मुर्गा मीट की दुकानों को हटवाये जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY