शनिवार को थाना परिसर में उपजिलाधिकारी टहरौली अबुल कलाम की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।राजस्व विभाग से सम्बंधित 6 प्रार्थना पत्र आये दो का मौके पर निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने हेतु टीमें गठित कर भेजी गई।
थाना दिवस में प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह,राजस्व निरीक्षक अरविन्द सिंह,लेखपाल सुरेश पाठक,पीयूष रिछारिया,अमित पटेल,आलोक यादव,लालजीशरण,नीरज आर्य,सुभाष चतुर्वेदी नगर पंचायत से जगवीर बाबू रहे।