ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज का बबीना टोल प्लाजा पर हुआ भव्य स्वागत

Jhansi

0
135

बबीना

आज बबीना नगर में बद्रीनाथ से चलकर तुवन मंदिर ललितपुर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परमाराध्य परमधर्माधीष उत्तराम्नाय ज्योतिषपीठाधीश्वर १००८ जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीअविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी भगवान के बबीना से निकलने का समाचार जैसे ही नगरवासियों को प्राप्त हुआ तो सनातन धर्मावलंबियों ने बबीना टोल प्लाजा पर पहुँचकर आगवानी की की एवं पादुका पूजन, अर्चन करके आर्शीवाद गृहण किया सनातन धर्म का जयघोष किया तथा टोल प्लाजा शंकराचार्य जी महाराज के जयकारों से गूंज उठा।

इस अवसर पर पं दीपक त्रिपाठी, दिव्यदीप त्रिपाठी, रश्मिका त्रिपाठी, केशव रिछारिया, टोल मैनेजर अनिल शर्मा,प्रोजेक्ट मैनेजर विजय कौशिक,पवन राजा ठाकुर, भूषण रिछारिया, अमित तिवारी, संजू कुशवाहा, उमादेवी ठाकुर,कुसुम रिछारिया,मनीषा तिवारी, रंजना सिंह, अमिता शाडिल्य, कीर्ति रिछारिया, पूजा सिंह,श्रृद्धा, रचना, तरंग,अनमोल तिवारी, वैष्णवी, चित्रांगदा, कार्तिक रिछारिया,आदि सहित भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। श्री श्री शंकराचार्य जी महाराज ने सबको प्रसाद वितरण किया एवं सनातन एवं हिंदुत्व के प्रसार प्रचार पर जोर दिया एवं अपने बच्चों को नित्य मंदिर ले जाने ए्वं उनके अंदर सनातन और राष्ट्रभक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए माता पिताओं से ध्यान देने की अपील की।इसके बाद शंकराचार्य जी महाराज का काफिला ललितपुर तुवन मंदिर की ओर प्रस्थान कर गया

LEAVE A REPLY