टहरौली : राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण ।

एडिट By -अर्पित शर्मा 9453111997

0
176

झांसी के टहरौली l तहसील टहरौली अंतर्गत ग्राम सिलोरी में मुलायम सिंह सेवानिवृत्त कानूनगो की श्रद्धांजलि के अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा ने क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वृक्षारोपण किया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन घनश्याम दास यादव एडवोकेट के सौजन्य से कराया गया था। कार्यक्रम में बाबू सिंह यादव, द्वारका प्रसाद नायक, राजेंद्र प्रसाद रावत, आशीष उपाध्याय, हनुमत यादव, दीपक यादव, राघवेंद्र पटेल, वीर सिंह यादव छत्रपाल सिंह,बलवान सिंह, पदम पटेल, हाकम पटेल, भूरे साहू, नंदलाल पाल, रिंकू, गोपाल अहिरवार, मानवेंद्र, धीरज यादव, सुरेश चंद्र,बलवीर यादव, रामकुमार तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY