झांसी
112 पर फोन कर मांगी पानी पीने की गुहार, तत्काल मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर।
पानी की बोतल के साथ दिया स्वल्पाहार।
सावन का महिला चल रहा है। ऐसे में जो शिव भक्त है वो दूर दराज से जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं। लेकिन पैदल ही मुस्किलो भरा सफर तय करने में उन्हें काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में भूखे प्यासे ही अपनी यात्रा करते रहते है। जब भूख प्यास से व्याकुल हो उठे। तो कुछ शिव भक्त कावरियो द्वारा 112 पर पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने की मदद मांगी। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी मऊरानीपुर तुलसीराम पांडे ने तत्काल कावरियो को पीने के पानी के साथ स्वल्पाहार भी उपलब्ध कराया।
आपको बता दे की झांसी के मऊरानीपुर में विगत दिवस सेकडो कावरिया ओरछा धाम के लिए रवाना हुए जहां से वह पैदल जल लेकर केदारेश्वर धाम पर प्रदोष के दिन जलाभिषेक करेंगे। तथा कवारियो को आने जाने में कोई तकलीफ न हो इसके लिए मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे रात्रि गस्त नेशनल हाइवे पर थे। तभी रात्रि में कुछ कावरियो द्वारा 112 पर पीने के पानी की मदद मांगी। जहां मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने कोतवाली प्रभारी को सूचना दी। जिसके बाद तत्काल कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पांडे ने पीने के पानी बोतल उपलब्ध कराते हुए उन्हे स्वल्पाहार वितरित किया। वही उनका हाल चाल जाना। कोतवाली प्रभारी के मानवीय चेहरे को देख कावरियो ने उनकी प्रशंसा की। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी की नगर की आम जनता भी तारीफ करती दिखाई दे रही है।