ओरछा : 12वीं की छात्रा ने राजा महल से कूद कर की आत्महत्या।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
570

ओरछा में 12वीं की छात्रा ने राजा महल से कूद कर की आत्महत्या प्राप्त जानकारी के अनुसार MP बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में फेल हो जाने के कारण दुखी इस छात्रा ने आत्महत्या कर ली है।

मृतक छात्रा की पहचान रानी अहिरवार पुत्री सीताराम अहिरवार के रूप में हुई है। छात्रा मडोरी थाना चंदेरा जिला टीकमगढ़ की रहने वाली बताई जा रही है छात्रा स्कूटी से टीकमगढ़ से लगे राम राजा की नगरी ओरछा में पहुंची थी और राजा महल से कूद कर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY