झांसी
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचित नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कर दिए है। जिसको लेकर उप जिलाधिकारी गोपेश तिवारी, तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता ने मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के बी एल ओ की एक बैठक तहसील सभागार में ली ।
जिसमें तमाम तरह की दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया की एकीकृत निर्वाचन का आलेख प्रकाशन 27 अक्टूबर को होगा एवं दावे आपत्तियां की दाखिल करने की अवधि 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक रहेगी इस संबंध में विशेष अभियान 4,5,25,26, नवंबर एवं 2 य 3 दिसंबर रखी है। प्राप्त फॉर्म की फीडिंग और ई रोल अधितन जाने का कार्य 15, दिसंबर तक किया जाएगा। दावे आवृत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर प्रिंटिंग सेटअप की उपलब्धता 28 दिसंबर नामावली के स्वास्थ्य मानकों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति 30 दिसंबर को होगी। निर्वाचन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा। बैठक में सभी को कार्य समय अवधि के अंदर करने के निर्देश दिए गए हैं।