मऊरानीपुर
लहचुरा थाने में चल रही भ्रष्टाचार के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के अखिलेश लिटोरिया ने एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिलाधिकारी इंद्र कांत दुबे को देते हुए बताया कि लहचूरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतो में सुविधा शुल्क लेकर पुलिस प्रशासन की देखरेख में जहरीली कच्ची शराब का कारोबार कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत अक्सेव में जहरीली शराब से मौत भी हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी यह कच्ची शराब का धंधा किसी भी ग्राम से बंद तो नहीं हुआ बल्कि और भी फल फूल गया है।अगर लहचुरा थाने में भ्रष्टाचार रोका नहीं गया तो हम सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होंगी।ज्ञापन में परमेश्वरी दयाल तिवारी,भान कुशवाहा,संतराम कुशवाहा,संतोष रावत,देवेंद्र सिंह राजावत,अन्नू उपाध्याय,वीरू सेंगर,अनीता सिंह,जयप्रकाश पटेल,मुरलीधर, आदि के हस्ताक्षर है।