शिवपुरी : चाय वाले ने बेटी को ऐसा तोहफा दिया कि एक ही दिन में हो गया वायरल !

एडिट BY - Arpit Sharma

0
99

शिवपुरी : कहते हैं कि शौक और रुतवा बहुत बड़ी चीज है, कहावत सह भी है कि धमाके से दिल कांप जाए लेकिन सलामी तो भाई तोपों से ही दी जायेगी।

एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सामने आया है जहां पर एक चाय वाले ने अपनी बेटी के लिए लोन लेकर किस्तों एक मोपेड खरीदी। लेकिन उपहार अनोखे तरीके से देने में उसने भारी रकम खर्च कर डाली। इतने पैसे खर्च करके तो वह बिना लोन लिए ही मोपेड खरीद सकता था। लेकिन बेटी को तोहफा देने के जुनून में उसने इतना खर्च कर दिया।

घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी की बतायी जा रही है जहां एक चाय बेचने वाले मुरारी लाल कुशवाह ने एक मोपेड खरीदी थी, एजेंसी पर पहुंचकर उन्होने 20,000 रुपए जमा करके लोन पर मोपेड खरद ली। इसके बाद एक जेसीअी बुक की, एक बग्घी मंगाई साथ ही ढोल बाजे के साथ डीजे भी मंगाया गया। और फिर ताम झांम से जेसीबी पर लटका कर मोपेड का जुलूस निकालकर वह घर पहुंचा और फिर यह बाईक अपनी बेटी को तोहफे में दी।

इनका ये सब इंतज़ाम करने में बताया गया है कि करीब 60 हजार रुपए ,खर्च हो गए। साथ ही पुलिस को पता चला तो एक बखेड़ा अलग से खड़ा हो गया। तो कहते हैं कि ज़िद और शौक़ के अंज़ाम नहीं देखे जाते।रिपोर्ट – अर्पित शर्मा

LEAVE A REPLY