टोडीफतेहपुर : एक तारीख एक घन्टा एक साथ के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
272

स्वच्छ भारत निर्माण के लिए एक साथ मिलकर काम करे- सौरभ शर्मा

टोडीफतेहपुर। प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार चलाये जा रहे देशव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत गांधी जयंती की पूर्व संघ्या पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक तारीख,एक घन्टा,एक साथ के तहत नगर के प्रमुख चौराहों एवं गलियों में युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नृतत्व में स्वच्छंजली अभियान चलाया गया और एक घण्टे तक श्रमदान किया गया एवं लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

युवा मण्डल अध्यक्ष सौरभ शर्मा,सभासद आदेश प्रताप सिंह,मनोज कुशवाहा,रामनरेश, ठाकुरदास, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसी क्रम में नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी,अध्यक्ष एवं सभासदो द्वारा स्वच्छंजली अभियान के तहत बस स्टैंड एवं नई माता मंदिर पर स्वच्छता मिशन के अंतर्गत सफाई की गई।

एक तारीख एक घन्टा एक साथ के तहत थाना परिसर में थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा के नृतत्व में समास्त पुलिस स्टाप द्वारा बापू की जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छंजली अभियान चलाया गया जिसके तहत थाना परिसर में एक घन्टा श्रमदान करते हुये सफाई की गई। स्वच्छता अभियान में समास्त पुलिस स्टाप मौजूद रहा।

निकटवर्ती ग्राम महेवा में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। बच्चों ने रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया गया एवं

प्राध्यानाध्यक द्वारा ग्रामवासियो को सन्देश देते हुए बताया कि जहाँ सफाई एवं स्वच्छता रहती है वहाँ बीमारियां नही फैलती है। शिक्षक नारायणदास सोनी, बृजेन्द्र कुमार, सुभ्या कुमारी एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY