टोड़ीफतेहपुर: बाल दिवस के रूप में चाचा नेहरू को याद, राम राजा पब्लिक स्कूल में लगाया गया बाल मेला।

0
221

एडिट By – अर्पित शर्मा 9453111997

रिपोर्ट – वीरेंद्र तिवारी

बाल दिवस पर स्कूलों में बच्चों द्वारा सजाई गई दुकाने, खेलखेल प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन बच्चों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया बाल दिवस।

देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को  बाल दिवस के रूप में मानया जाता है।

टोड़ीफतेहपुर नगर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवतचरण वैद्य ने माँ सरस्वती व चाचा नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बाल मेले का शुभारंभ करते हुए बच्चों को चाचा नेहरू के बताए गये आदर्शों पर चलने के बावत बताया गया।

बाल दिवस के अवसर पर स्कूलो में बड़ी धूम रही।बच्चों द्वारा कई अनेकानेक कार्यक्रम किए गए। बाल मेला में बच्चों द्वारा दुकानें लगाई गई।

रविन्द्रनाथ श्रीवास्तव के नेतृत्व में बाल दिवस पर  खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन प्रेरक प्रसंगों को सुनाया।

इस अवसर पर प्रधनाध्यापक भगवचरण वैद्य, नितिन अग्रवाल, रवीन्द्रनाथ श्रीवास्तव तथा विद्यालय के रसोईया उपस्थित रहे।

बाल दिवस पर राम राजा पब्लिक स्कूल में लगाया गया बाल मेला ।

टोड़ीफतेहपुर के निकटवर्ती ग्राम बगरोनी में स्थित रामराजा पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया।

बाल मेले का उद्घाटन मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख गुरसरांय प्रतिनिधि टीकाराम पटेल एवं विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक अमिराम सिंह द्वारा किया गया।

बाल मेले मे स्कूल के बच्चों द्वारा कई प्रकार के व्यंजनों को बनाकर दुकानों पर सजाया गया।अतिथियों द्वारा बच्चों द्वारा लगाई गई दुकानों से व्यंजनों को खरीदकर कर बच्चों का उत्साहवर्धन कर सराहा गया।

मेले का संचालन अजय पटेल द्वारा किया गया। प्राध्यानाचार्य खुशी गुप्ता,शिवानी पटेल,प्रिंसी पटेल,महेन्द आर्य,पुष्पेंद्र गौतम, सुनील पाल एवं बच्चों के अभिवावक रहे। देव प्रताप सिंह पटेल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY