टोड़ीफतेहपुर : क्षेत्राधिकारी ने भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च, लोगो को दिलाया सुरक्षा का अहसास।

एडिट By - अर्पित शर्मा 9453111997

0
361

मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकान्त गौतम ने शुक्रवार की देर शाम पूरे नगर में भारी पुलिस एवं पीएसी जवानों के साथ पैदल मार्च किया। पैदल गश्त करते हुए आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया।

इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। क्षेत्राधिकारी ने सभी को चेताया कि आप कोई भी उपद्रव ना करें।अगर कोई ऐसा करता है तो पुलिस को सूचित करें,पुलिस आपका सहयोग करेगी। आपकी सतर्कता से न सिर्फ अपराध रुकेगा बल्कि क्षेत्र में शांति भी रहेगी। व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु कहा गया।

पैदल मार्च थाना टोड़ीफतेहपुर से शुरु हुआ जो बस स्टैंड से होते हुये मुहल्ला फतेहपुर,खुशीपुरा, टोड़ी,तलापुरा,बड़ागंज, नजरगंज एवं ग्राम महेवा,बृसिंहपुरा के बाद थाना टोड़ी फतेहपुर में आकर समाप्त हुआ। पैदल मार्च में थानाध्यक्ष कौशल किशोर मिश्रा एवं बड़ी संख्या में पीएसी के जवान रहे।

LEAVE A REPLY