झांसी: गांजा की तस्करी करते दो गिरफ्तार, पचास लाख कीमत का गांजा बरामद।

0
262

झांसी के रक्सा थाना पुलिस व स्वाट ने अवैध रूप से गांजा की तस्करी कर ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

मंगलवार को एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रक्सा थाना व स्वाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक संख्या पीबी 10 एस 5753 को रोककर तलाशी ली।

उसके अंदर दो सौ उंततीस किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसकी अंतर्राजीय कीमत पचास लाख रुपए बताई गई है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसमे सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनो ने अपने नाम पंजाब के फिरोजपुर निवासी हरपाल सिंह तथा दूसरे ने अपना नाम फरीद कोट निवासी शंकर सिंह बताया। पुलिस टीमों ने दोनो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर दोनो को जेल भेज दिया है।

स्वाट और रक्सा पुलिस ने यह गांजा झांसी शिवपुरी राजमार्ग टॉलप्लाजा से पहले संजू ढाबे के पास से पकड़ा है।

LEAVE A REPLY