मैहर में नाबालिक बलात्कार के आरोपियों के घर पर चला मामा का बुलडोजर।

0
154

मैहर: धार्मिक नगरी मैहर में बीते दिनो कुछ दबंग बदमाशों ने एक नाबालिग बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य बारदात को अंजाम दिया था, यहीं नहीं उसके जननांग में लकड़ी तक डालते हुए अमानवीयता की सारी हदें पार की थीं। क्रूरता भरी इस घटना से पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया जा रहा था, लेकिन सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी आरोपियों के नाम सामने आते ही प्रदेश शासन के आदेश पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चलाना शुरु कर दिया है। मैहर में नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों के घर को जमीदोंज कर दिया, बताया जा रहा है कि यह निर्माण भी अवैध तरीके से किया गया था। वहीं सूबे के मुखिया ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, चाहे अपराधी कोई भी हो।
रिपोर्ट – कुंदन सोनी

LEAVE A REPLY